UP विधानभवन में विस्फोटक: ATS ने सपा MLA अनिल दोहरे और मनोज पांडेय से की पूछताछ
लखनऊ: यूपी विधानभवन में विस्फोटक मिलने के बाद अब यूपी एटीएस बेहद सक्रियता से छानबीन में जुटी है। इसी क्रम में एनआइए और यूपी एटीएस की टीम ने आज (17 जुलाई) को रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक तथा पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय और कन्नौज से सपा विधायक अनिल कुमार दोहरे से इस मामले में गहन पूछताछ की।
ये भी पढ़ें ...उप्र विधानसभा में विस्फोटक मामले की जांच में जुटी एनआईए
बता दें, कि एटीएस की टीम ने विधानभवन में विधायक मनोज पांडेय की कुर्सी के नीचे से ही विस्फोटक बरामद किया था। विधायकों से डीजीपी ऑफिस में पूछताछ की गई। टीम ने इस दौरान विधानसभा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। विस्फोटक उस सीट के नीचे मिला, जहां सपा विधायक बैठते हैं।
ये भी पढ़ें ...UP विधानसभा में विस्फोटक: ATS ने सपा के एक MLA से की पूछताछ, दूसरे से होगी कल