लखनऊः बलरामपुर हॉस्पिटल के न्युट्रिशन रेहबिलिशन सेंटर (एनसीआर) में कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के लिए सुविधाएं और भी बढ़ा दी गई हैं। बच्चों को खान-पान के साथ नए खिलौने भी दिए गए हैं।
आठ महीने पहले बना था वार्ड
-बलरामपुर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव लोचन ने newztrack को बताया कि 2015 में इस वार्ड की ओपनिंग की गई थी।
-एनसीआर वार्ड को बने हुए आठ महीने हो गए।
-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एनसीआर के कार्य को और अच्छा करने की चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें...बलरामपुर हॉस्पिटल में नहीं लगेंगी लंबी लाइने, शुरू हुई टोकन व्यवस्था
मिले खिलौने और एसी
-एनसीआर में बुधवार को बच्चों को नए खिलौने दिए गए।
-डॉ राजीव लोचन ने कहा कि बच्चे खिलौने पाकर काफी खुश हैं।
-एनसीआर वार्ड में बुधवार को एसी भी लगाए गए, जिससे बच्चों को गर्मी ना महसूस हो।
ठीक हुए बच्चों को किया डिस्चार्ज
-यहां 14 दिन के अंदर ही कुपोषित बच्चे को ठीक को किया गया।
-इसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
-कई बच्चों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें...आर्मी हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपी तकनीक से पहली बार लीवर का सफल ऑपरेशन
क्या है एनसीआर
-न्युट्रिशन रेहबिलिशन सेंटर (एनसीआर) में कुपोषित बच्चों की देखभाल की जाती है।
-बलरामपुर हॉस्पिटल का एनसीआर 10 बेड का वार्ड है।
-इसमें एक डॉक्टर चार नर्स और एक कुक है।
-इसमें कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है।
-इसके साथ-साथ बच्चे के मां को भी भोजन मिलता है।
-मां को रोज 100 रूपए भी दिए जाते हैं जिससे वो अपना और अच्छे से ख्याल रख सकें।
यह भी पढ़ें...यहां हो रहा सबसे सस्ता एंजियोग्राफी टेस्ट, गरीबों की होगी फ्री जांच