पुलिस का फर्जी एनकाउंटर: हिन्दू युवा वाहिनी के नेता ने ऐसे बचाई जान

असलियत का पता चलने पर देर रात पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़ित ने परिजनों व संगठन पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में जमकर हंगामा किया। कोतवाल का घेराव करते हुए आरोपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की।

Update:2020-02-27 16:36 IST

बागपत: हिन्दू युवा वाहिनी के नगर मंत्री पर बीती रात्रि कोतवाली बड़ौत पुलिस ने बदमाश समझ ताबड़तोड़ फायरिंग कर एनकाउंटर करने का प्रयास किया। नगर मंत्री ने एक शादी समारोह में छिपकर किसी तरह खुद को गोलियों से तो बचा लिया, लेकिन आरोप है कि बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर जमकर मारा पीटा।

पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में फंसा युवक

बाद में असलियत का पता चलने पर देर रात पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़ित ने परिजनों व संगठन पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में जमकर हंगामा किया। कोतवाल का घेराव करते हुए आरोपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। कोतवाल ने तहरीर लेकर जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। पीड़ित को सीएचसी पर मेडिकल के लिए भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें: वाह रे नकलची! कक्षा छोड़ खेत ही में देने लगे परीक्षा…

हिन्दू युवा वाहिनी के नगर मंत्री वासु, बावली रोड बड़ौत का रहने वाला है। वासु व उसके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बावली रोड पर वह वासु जिम के नाम से फिटनेस एन्ड जिम सेंटर भी चलाता है। मंगलवार की रात्रि करीब 10:30 बजे वासु अपना जिम बन्द कर पैदल ही घर जा रहा था। जिम से कुछ ही दूरी पर जाने के बाद पीछे से लाल रंग की गाड़ी आकर रुकी जिसमे से तीन व्यक्ति उतरे जो हाथों में राइफल और पिस्टल लिए हुए थे।

उन्होंने वासु को यह कहते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी कि तेरा एनकाउंटर करेंगे, तू बदमाश है। वहां से भाग वासु ने पास में ही चल रहे एक शादी समारोह में छिपकर खुद को पुलिस की गोलियों से बचाया। इसके बाद इन लोगों ने यहां पहुंचकर वासु को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।

पुलिस पर शोषण करने का आरोप

परिजनों ने बताया कि उन्हें फोन करने पर पता चला कि वासु को पुलिस उठा ले गयी है। असलियत का पता चलने पर पुलिस ने वासु को रात्रि में छोड़ दिया । परिजनों, संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अमित राणा भी मौजूद थे। पुलिस पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ वासु ने तहरीर दी।

ये भी देखें: प्रशांत किशोर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

कोतवाल अजय शर्मा ने तहरीर लेकर मामले में जांच कर कार्रवाही का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल शिकायत करने का भी निर्णय लिया। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर पीड़ित परिजनों का गुस्सा तो शांत कर दिया है लेकिन मीडिया से कैमरे पर इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

Tags:    

Similar News