मथुरा: भजन सम्राट विनोद अग्रवाल का आज यानी मंगलवार (6 नवंबर) को मथुरा के नयति अस्पताल में तड़के सुबह 4 बजे निधन हो गया। वह दो दिन से हस्पताल में भर्ती थे। वहीं, विनोद अग्रवाल को लेकर हस्पताल की डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने कहा कि उनके सभी अंगों ने एक-एक करके करना बंद कर दिया था, जिस वजह से वह वेंटिलेटर पर थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ज़िंदगी से खिलवाड़, खुद ऐसे मौत को दावत देते हैं लोग
6 जून 1955 को दिल्ली में जन्मे विनोद अग्रवाल भगवान कृष्ण और राधा पर अटूट विश्वास करते थे। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में ही भजन गायन और हार्मोनियम बजाना सीख लिया था। वह राधा के प्रेम के वियोग गीत जब गाते थे, तब वह खुद तो रोते ही थे साथ में दर्शकों को भी रुला देते थे। विनोद अग्रवाल सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्रसिद्ध थे। उन्होंने देश-विदेश में 1500 से अधिक लाइव कार्यक्रम किए।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक उपचुनाव: 5 सीटों पर मतपत्रों की गिनती की गिनती शुरू
यह भी पढ़ें: लखनऊ में #INDvsWI का दूसरा T20 आज, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच