CM अखिलेश से मुलाकात के बाद किसान ने खा लिया जहर, कर्ज से है परेशान

Update: 2016-05-22 12:35 GMT

लखनऊः सैफई से आए किसान ने सीएम अखिलेश यादव से मिलने के बाद रविवार दोपहर को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सीएम आवास में इस घटना से हड़कंप मच गया। हालत बिगड़ते देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी। किसान को गम्भीर हालत में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

क्या है मामला?

-संत विजय (45) इटावा जिले के सैफई स्थित उसरई नूरपुर गांव का रहने वाला है।

-वह रविवार की सुबह सीएम अखिलेश यादव से मिलने आया था।

-वह सीएम से मिलने के बाद उनके आवास से बहार आया।

ये भी पढ़ें...CM ऑफिस में घुसा बिज्जू, पकड़ने के लिए बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

-पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर उसने सुबह 9:50 बजे कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया।

-डॉक्टर्स की कड़ी मशक्कत के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

-डॉक्टर्स ने कहा कि अब मरीज की हालत खतरे के बाहर है।

-सीएमओ एसएनएस यादव भी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

लोन बन गया जी का जंजाल

-संत विजय ने कुछ समय पहले मां और अपने नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था।

-फसलें सूखे की भेंट चढ़ गयी और कर्ज बना रहा और कर्ज रोज का रोज बढ़ता ही गया।

-उसने अपने जानने वाले लोगों से लेकर 34 हजार बैंक में जमा भी किए।

-वह पूरी रकम ब्याज के बराबर भी नहीं हो सकी।

-इसके बाद बैंक ने रिकवरी के लिए तहसील में भेज दिया।

ये भी पढ़ें...IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर बहाल, CM अखिलेश को दी चुनौती भी की पूरी

धमकियों से तंग आकर किया खुदकुशी का प्रयास

-रोज रोज अमीन और पुलिस उसे खोजते हुए घर आती और धमका कर जाती थी।

-उनके डर से घर में भी रहना दूभर हो गया था।

सीएम से सैफई में भी कर चुका है मुलाकात

-वह सीएम अखिलेश यादव से सैफई में जाकर भी मुलाकात कर चुका है।

-वहां पर सीएम उसे मदद का आश्वासन दे चुके हैं।

-कोई मदद नहीं मिलती देख संत विजय ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया।

चार बैंको से लिया है लोन

-संत विजय ने तीन बार में एसबीआई समेत तीन बैंक से 40 हजार, 35 हजार और 34 हजार का लोन लिया।

-उसने अपनी मां के नाम पर 1 लाख 1O हजार का लोन लिया था।

-इसको जमा करने के लिए बैंक परेशान कर रहा हैं।

ये भी पढ़ें...CM ने छात्रों के साथ चलाई साइकिल, कहा-घरों से स्‍कूलों तक बनेगा ट्रैक

-उसके 3 बेटी और 1 बेटा हैं, एक बेटी की शादी कर चुका है।

-सूखे से फसलें बर्बाद हो गई, जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बंद हो गई है।

Tags:    

Similar News