Firozabad News: फिरोजाबाद में किसानों को नहीं मिल रही डीएपी खाद, कालाबाजारी का लग रहा आरोप
Firozabad News: फिरोजाबाद में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, किसान खाद के लिये सुबह 4 बजे से ही खाद समितियों के बाहर लाइन लगाना पड़ रहा है।;
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जनपद में इस समय रवि की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी, जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है, लेकिन कई दिनो से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिल पा रही है। कल भी लाइन में लगने से खेरगढ़ के शेखपूरा निवासी राम ब्रजेश की मौत का मामला सामने आया है। हालंकि हालात यह है, कि सुबह चार बजे से ही किसानों ने इफको खाद भंडार पर आकर लाइन लगानी शुरू कर दी उसके बावजूद भी किसानों को सुबह 11 बजे तक खाद नही मिल पा रही है। किसानों को खाली हांथ ही लौटना पड़ रहा है।
खाद की किल्लत से किसान परेशान
इस समय पूरे जिले में खाद की मारा मारी चल रही है। जिससे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी सारी खेती-बाड़ी छोड़कर सुबह से ही लाइन में लगा हुआ है, लेकिन शाम को वह बेरंग घर लौट रहा है। इससे साफ पता चलता है कि किसान इस समय कितना परेशान है।
स्टॉक बोर्ड पर नही दर्ज माल की संख्या
जब हमने इफको खाद बाजार पर लिखे स्टॉक बोर्ड को देखा तो उस पर आज का कोई भी माल का स्टॉक दर्ज नहीं मिली। हालांकि सेल्स ऑफिसर ने बताया की उनके पास मौजूदा समय में 11 सो पैकेट है।
10-10 किलोमीटर दूर से आए किसान
इस बारे में नगला कनई निवासी केसर सिंह ने बताया कि वह सुबह सात बजे से लाइन में लगे हुए हैं और उन्हें सुबह साढ़े दस बजे तक खाद नहीं मिली। वहीं गोशपुरा निवासी किसान अनिल कुमार ने बताया वह सुबह चार बजे पांच किलोमीटर दूर से आकर लाइन में लगे है, परंतु उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है। वहीं मोहिनीपुर निवासी किसान अभिषेक ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सुबह साढ़े दस बजे तक गोदाम पर लाइन में लगे हुए हैं अभी तक उन्हें खाद नहीं मिली। इस बारे में सेल्समैन पुष्पेंद्र कुमार ने बताया की उनके पास खाद की मात्र 11 सौ पैकेट हैं, उससे अधिक संख्या में किसान यहां मौजूद है। इसलिए खाद का वितरण नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है स्थिति सामान्य होते ही किसानों को खाद बांट दी जाएगी।
खाद की समस्या प्रत्येक वर्ष आती है इस समस्या की जड़ सफेद पोश माफिया हैै, जो प्रदेश में जिसकी सरकार उसके नेता होते है आज भाजपा की सरकार है तो ये भाजपा के सीनियर नेता है यदि सपा सरकार आ जाये तो सपा के सीनियर नेता होंगे इनका राजनीति से रिश्ता नही रिश्ता किसानों के हक की खाद डकारने की ऐसे नेता चर्चा का विषय हैं।