किसानों ने निठारी गांव में की महापंचायत, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्राधिकरण की कार्यवाही के विरोध में सैकड़ों किसानों ने निठारी गांव में महापंचायत की। महापंचायत में देहरादून के पूर्व राज्य;

Update:2017-12-13 18:46 IST
किसानों ने निठारी गांव में की महापंचायत, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

नोएडा:शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्राधिकरण की कार्यवाही के विरोध में सैकड़ों किसानों ने निठारी गांव में महापंचायत की। महापंचायत में पूर्व राज्यमंत्री व भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया भी शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्राधिकरण ने किसानों के खिलाफ हो रही गलत कार्यवाही बंद नहीं की तो वह बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ ही यहां सभी किसानों ने एकजुट होकर तय किया कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाएंगे कि प्राधिकरण द्वारा किसानों का हो रहे शोषण के खिलाफ कदम उठाया जाए।

इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने बताया कि आज हम लोग भी किसानों की परेशानी देखकर उनके साथ आए हैं। इस समय उत्तराखंड और यूपी में मौजूद सभी विकास प्राधिकरण विकास की जगह लोगों के विनाश का काम कर रहे हैं। आज यहां जो महापंचायात हो रही है वह प्राधिकरण द्वारा जबरदस्ती किसानों की जमीन छीने जाने के खिलाफ हो रही है। मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय सर्व समाज महासंघ किसानों की इस लड़ाई में साथ है। हम मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे की जो इस तरह के अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार व लोगों को परेशान कर उनका शोषण करने का काम कर रहे हैं उनपर लगाम लगाई जाए। नहीं तो फिर ऐसा न हो कि किसान को ऐसे अधिकारियों का कान पकड़कर कुर्सी से उतारने का काम करना पड़े।

महापंचायत में मौजूद किसान रघुराज सिंह ने बताया कि प्राधिकरण किसानों पर अवैध अतिक्रमण के झूठे आरोप लगा रहा है। जबकि खुद प्राधिकरण ही अवैध तरीके से किसानों की जमीन कब्जा रहा है। शहर को बसे हुए 41 साल हो गए हैं। लेकिन क्या अब प्राधिकरण को याद आया है कि किसने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि नोएडा में अब बिल्डरों को बेचने के लिए जमीन नहीं बची है। इसलिए अब यह स्थापित गांवों को उजाड़कर जमीन बेचने का धंधा करना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News