बिजनौर: जिले के किसान आज (4 सितंबर) धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की अगुआई में हजारों किसानों ने शहर की सड़कों को जाम कर दिया और डीएम ऑफिस के पास धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं, साथ ही गन्ना मूल्यों में भी कटौती करने जा रही है। इसे सरकार को वापस लेना चाहिए।
भाकियू नेताओं का कहना है कि योगी सरकार ने प्रदेश में बिजली के दामों में 8 गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। पिछले साल का गन्ना भुगतान भी नहीं कराया जा रहा है। साथ ही आगामी साल के लिए भी गन्ने की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है। ऐसी ही कई मांगों को लेकर आज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
कर्मचारियों को भगाया, जड़ा ताला
भाकियू के बैनर तले जिलेभर के हजारों किसानों ने बिजनौर शहर को पूरी तरह जाम कर दिया। जिले के हजारों किसानों ने पुलिस बेरिकेटिंग तोड़कर कलक्ट्रेट में घुसकर पहले जमकर हंगामा और नारेबाजी की बाद में चकबंदी ऑफिस में ताला जड़ दिया। ताला जड़ने से पहले उन्होंने ऑफिस में बैठे कर्मचारियों और अफसरों को भगा दिया।
थम गया शहर
उसके बाद किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया। जिला प्रशासन ने किसानों की घेराबंदी करने के लिए कलक्ट्रेट के गेट पर बैरिकेटिंग लगा रखी थी। लेकिन किसानों की बड़ी संख्या ने सभी बेरिकेटिंग तोड़ दी। भीड़ को देखकर जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया। साथ ही किसानों ने नुमाइश चौक से कलक्ट्रेट को जाने वाले शहर के सबसे पॉश इलाके को पूरी तरह जाम कर दिया।