Shravasti News: फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News: पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि थाना मल्हीपुर क्षेत्र में पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्ती में एक संगठित गिरोह में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनाते हैं।;
Shravasti News: शनिवार को जिले के थाना मल्हीपुर की एसओजी टीम, पुलिस और 62वीं वाहिनी की एस एसबी की संयुक्त टीम ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से आधार कार्ड बना रहा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज रही है।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने शनिवार को बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि थाना मल्हीपुर क्षेत्र में पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्दी में एक संगठित गिरोह में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनाते हैं। सूचना पर जनपद की एसओजी टीम, थाना मल्हीपुर पुलिस व 62वीं वाहिनी की एसएसबी संयुक्त टीम द्वारा पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती में छापा मारा।
फर्जी दस्तावेज से बनाए जा रहे आधार कार्ड
कार्यवाही में मौके पर फर्जी दस्तावेज के सहारे तीन आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाते पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ कर एहसान उल्ला पुत्र इनामुल्ला पता रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, अरविन्द यादव पुत्र सालिकराम यादव निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर श्रावस्ती और राशिद पुत्र मुस्ताक अली निवासी सोहरिया थाना मल्हीपुर श्रावस्ती अपना नाम बताया। पुलिस ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने के उपकरण समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। बताया है कि पूछताछ करने से पता चला कि आरोपी गण अवैध रूप से कूटरचना करके फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र व अन्य कागजात तैयार कर आधार कार्ड फर्जी रूप से बनाते थे। जिससे अर्जित अवैध संपत्ति प्राप्त कर समाज में वर्चस्व स्थापित करते थे।
एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तीनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 319 (2), 318 (4), 337, 338 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज रही है। बताया गया है कि इस दौरान 8 अदद फर्जी निवास प्रमाण पत्र, 03 अदद आय प्रमाण पत्र, 03 अदद लैपटॉप, 04 अदद मोबाइल,1अदद प्रिंटर, 02 अदद इंकटोनर, 01अदद कीबोर्ड, 02 अदद, फिंगर स्कैनर, 03 अदद चार्जर, 02 अदद माउस - 02 अदद कैमरा, 04 अदद यूएसबी हब, 01 अदद स्विच 2 पोर्ट - 03 अदद प्रिंटर यूएसबी केबल, 01 अदद प्रिंटर पावर केबल, 01 अदद स्मार्ट वॉच चार्जर केबल, 01 अदद आयरिस स्कैनर, 01 अदद फिंगर स्कैनर केबल, 01 अदद पीसी स्किल पेन ड्राइव, 62 अदद आधार कार्ड स्लिप, 12 अदद आधार कार्ड - 100 अदद सादे पेपर और 1 अदद डायरी व अन्य संबंधित उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह,आरक्षी वीरेंद्र यादव, अभिषेक सिंह, रिषभ गौड़, अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल ,आरक्षी अमित पाल सर्विलांस सेल,आरक्षी चरन सिंह तथा थाना मल्हीपुर थानाध्यक्ष जय हरी मिश्रा, उप निरीक्षक सतीश मिश्रा, साहब राव, अतुल यादव आरक्षी गिरीश शर्मा, आरक्षी प्रवीण यादव, राना सिंह, कमलेश गिरी और एसएसबी टीम सहायक कमाण्डेट केएच नामाचन्द्र सिंह, एसएसबी 62 वीं वाहिनी स0सी0बल भिनगा श्रावस्ती, मुख्य आरक्षी बलवीर वर्मा और आरक्षी सामान्य रमेश यादव शामिल रहे हैं।
लोक जनवाणी और जनसेवा केंद्र के नाम पर हो रहा फर्जी काम
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि अब तो इस तरह की घटना से लोक जनवाणी और जनसेवा केंद्र के नाम से भी डर लगने लगा है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों का कनेक्शन फर्जी पासपोर्ट गिरोह से है या नहीं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार भी मौजूद रहे हैं।