Farrukhabad News: तेज रफ्तार डीसीएम ने रोड किनारे खड़े बराती युवक व बैण्ड कर्मी को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

Farrukhabad News: अज्ञात डीसीएम चालक ने तेजी से चलाते हुए बारातियों शिवा निवासी रतौली और बैंड बाजे वाले रामजीत सक्सेना निवासी इटावा रोड बेवर को टक्कर मार दी।;

Report :  Vinay Singh
Update:2024-12-05 21:17 IST

Fatehpur News: तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिला को उड़ाया, महिला की हालत गंभीर  (photo: social media )

Farrukhabad News: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी सुधीर श्रीवास्तव उर्फ ​​टिंकू की बेटी जागृति की शादी फिरोजाबाद जिले के गांव रतौली निवासी मुन्नालाल श्रीवास्तव के बेटे पवन के साथ तय हुई थी। 4 दिसंबर को बारात मदनपुर आई थी। रात 9:00 बजे बारात के स्वागत के बाद इटावा बरेली हाईवे पर चौकी मदनपुर के सामने एक घर में तिलक समारोह हो रहा था। इसके बाद द्वाराचार की तैयारियां शुरू हो गईं।

बारात घर से करीब 100 मीटर दूर इटावा बरेली हाईवे पर बैंड बाजे के साथ नाचते हुए आ रही थी। रात करीब 10:00 बजे बेवर की तरफ से आ रहे अज्ञात डीसीएम चालक ने डीसीएम को तेजी से चलाते हुए बारातियों शिवा निवासी रतौली और बैंड बाजे वाले रामजीत सक्सेना निवासी इटावा रोड बेवर को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद शादी की रस्में रुक गईं। शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

आनन-फानन में अन्य बैंड वालों ने घायल रामजीत सक्सेना को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के निजी अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक बाराती शिवा को उसके परिजन लोहिया ले गए। जहां से परिजन गंभीर रूप से घायल शिवा को भी आगरा ले गए। समाचार लिखे जाने तक बैंड वाले रामजीत सक्सेना की हालत गंभीर बनी हुई थी। आनन-फानन में शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह 10:00 बजे लड़की को विदा कर दिया गया। जबकि पूरी बारात रात में ही अपने घर लौट गई।

Tags:    

Similar News