Farrukhabad News: रेफर के खेल में चली गई बच्ची की जान, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Farrukhabad News:कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मतीन दर्जी का काम करता है। उसकी तीन साल की बेटी करीब दो माह से बीमार थी। बेटी को लीवर संबंधी बीमारी थी। परिजनों ने उसका कई निजी अस्पतालों में उपचार कराया था।;

Report :  Vinay Singh
Update:2024-12-05 19:17 IST

Farrukhabad News: कमालगंज थाना क्षेत्र निवासी बालिका की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे तीन दिन पूर्व लोहिया जिला अस्पताल की ओपीडी में लेकर आए। एनआरसी प्रभारी की मुहर लगने के बाद बालिका को ओपीडी से लखनऊ रेफर कर दिया गया। दो दिन उपचार के बाद पिता बालिका को लेकर वापस लौट आया। ओपीडी में दिखाने के बाद जब भर्ती कराने के लिए इमरजेंसी आया तो बालिका की मौत हो गई। मृतक बालिका के पिता ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है।

कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मतीन दर्जी का काम करता है। उसकी तीन साल की बेटी करीब दो माह से बीमार थी। बेटी को लीवर संबंधी बीमारी थी। परिजनों ने उसका कई निजी अस्पतालों में उपचार कराया था। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तीन दिसंबर को मतीन बेटी अनाया को लोहिया जिला अस्पताल की ओपीडी में लेकर आया। ओपीडी स्लिप पर बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

एनआरसी वार्ड के प्रभारी की मुहर लगने पर बालिका को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बालिका को सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया। पिता मतीन का आरोप है कि वहां भी इलाज के नाम पर दो दिन में 50 हजार रुपये मांगे गए। जिससे परेशान होकर वह गुरुवार को बच्ची को लेकर वापस आ गया। लोहिया जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचा और पर्ची बनवाई और बच्ची को विशेषज्ञ को दिखाया। बच्ची को लेकर उसने इमरजेंसी में फोन किया। इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ उसे हायर सेंटर जाने को कहने लगा। तब तक बच्ची की हालत बिगड़ गई। डॉ. ऋषिकांत वर्मा ने मेडिकल जांच के बाद अनाया को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए।

Tags:    

Similar News