Farrukhabad News: रायफल की छीना झपटी में चली गोली किशोर की मौत, गांव में फैली सनसनी
Farrukhabad News: थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक चंदन की मां साधना एवं भाई देवेश उम्र 11 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल था। पिता की 5 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी ।;
Farrukhabad News: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करमचंद पुर में आज सुबह लगभग 10.15 बजे पिता पुत्र की रायफल की छीना झपटी में चली गोली से 17 वर्षी किशोर की मौके पर ही मौत गई। करमचंद निवासी जय करन अपने भाई धर्मेंद्र से टीन डलवाने के लिए पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई, धर्मेंद्र की पत्नी धर्मेंद्र को वहां से अपने घर ले गई। जयकरन ने धर्मेंद्र से कहा कि हमारे आलू का हिसाब कर दो नहीं तो पैसे दो इसी बात को लेकर जयकरन ने कहा कि अगर पैसे नहीं मिलेंगे। तो हम अपने आप को गोली मार लेंगे।
घर में रखी लाइसेंसी राइफल जयकरन उठाकर बाहर ले आया और अपने आप को गोली मारने लगे । तभी पुत्र अंकित ने राइफल छीनने की कोशिश की छीना झपटी में राइफल से फायर हो गया। जिससे पड़ोस के चंदन पुत्र रणजीत नल की टोटी से पानी भर के घर के अंदर खाना खाने जा रहा था गोली उसके पीठ में लगी पीठ में लगकर गोली पेट के बाहर निकल कर दीवार में जाकर टकराई चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। चंदन के चचेरे चाचा यशपाल ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच की। थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक चंदन की मां साधना एवं भाई देवेश उम्र 11 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल था ।
पिता की 5 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी । आरोपी जयकरन की पत्नी रीता ने बताया कि पति टीन डलवाने के लिए भाई धर्मेंद्र से पैसा मांग रहे थे । भाई के न देने पर पति ने कहा कि मेरा आलू का हिसाब कर दो ।इसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई और जयकरन अपने गोली मारने के लिए राइफल बाहर निकाल ले आए छीना झपटी में गोली चली । वही जाकर चंदन के लगी। आरोपी के घर पुलिस ने सघन जांच करके राइफल एवं पिस्टल बरामद कर ली है । आरोपी के घर से लगभग 50 से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं। मृतक के परिजनों ने शव उठने का विरोध किया। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद शव उठने को कह रहे थे। पुलिस ने बलपूर्वक शव को उठाकर ट्राली में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिलाएं पुलिस से उलझती रही।
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर जांच की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर नमूने लिए। पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । मृतक की मां साधना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में गोली लगने की खबर सनसनी फैल गई। और पूरे गांव में कोहराम मच गया।