Farrukhabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, बेटे ने जताई हत्या की आशंका

Farrukhabad News: गेस्ट हाउस में भतीजे की शादी में शामिल होने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बेटे ने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है।

Report :  Vinay Singh
Update:2024-12-03 19:07 IST

 संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत , बेटे ने जताई हत्या की आशंका (newstrack)

Farrukhabad News:  पड़ोसी गांव स्थित गेस्ट हाउस में भतीजे की शादी में शामिल होने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बेटे ने पिता की मौत को स्वाभाविक मौत मानने से इंकार करते हुए हत्या का संदेह जताया है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जिजपुरा निवासी 55 वर्षीय रामभजन पुत्र देवी दयाल बीती रात 9 बजे अपने घर से गांव से कुछ दूरी पर स्थित रायपुर गांव में भतीजे की बारात में शामिल होने गए थे।

बताया गया है कि मृतक रामभजन की पत्नी सुलेखा देवी को उसी गांव के बलवीर ने रात 11.39 बजे फोन करके बताया कि आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है। मृतक की पत्नी दिल्ली में अपनी बेटी के घर गई हुई थी। सूचना मिलने पर वह आज सुबह घर पहुंची। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि मेरी मां को सबसे पहले फोन उसी गांव के बलवीर ने किया था जो रिश्ते में चाचा लगता है।

रायपुर गेस्ट हाउस में जाकर सीसीटीवी कैमरा देखा तो सूचना देने वाला व्यक्ति दोपहर 12.05 बजे गेस्ट हाउस में था। जबकि उसके पिता गेस्ट हाउस से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे सड़क किनारे पड़े थे। उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का आरोप है कि मृतक रामभजन की किसी ने हत्या की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Tags:    

Similar News