बेटे की अस्थियां लेकर पिता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित पिता ने बताया कि विनीत के ससुरालियों ने 22 अगस्त को फोन पर बताया कि विनीत ने जहर खा लिया है। पिता के कारण पूछने पर बहू और उसके मायके के लोगों ने बालेंद्र सिंह को धमकी दी। पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
मेरठ: एक पिता अपने बेटे की अस्थियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पिता ने कहा कि वह तब तक अस्थियां नहीं प्रवाहित करेंगे, जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती। पीड़ित पिता ने बेटे की हत्या के लिए उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है।
मौत पर रहस्य
-थाना शाहपुर के गांव दुल्हैड़ा निवासी विनीत कुमार की शादी करीब 9 माह पहले पबरसा गांव की काजल उर्फ प्रज्ञा से हुई थी।
-विनीत के पिता बालेंद्र सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से काजल का व्यवहार ठीक नही था।
-उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन काजल अपने भाई को राखी बांधने के लिए गई थी।
-इसके तीन दिन बाद पत्नी ने विनीत को जरुरी काम कह कर अपनी ससुराल पबरसा में बुलाया था।
न्याय की गुहार
-पीड़ित पिता ने बताया कि विनीत के ससुरालियों ने 22 अगस्त को फोन पर बताया कि विनीत ने जहर खा लिया है।
-पिता सीधे अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें बेटे का शव मिला। कारण पूछने पर बहू और उसके मायके के लोगों ने बालेंद्र सिंह को धमकी दी।
-पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
-अस्थियों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।