यहां लगी फीडर में आग, डेढ़ लाख आबादी अंधेरे में
बहराइच के जरवल नगर में स्थापित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का फीडर शार्ट सर्किट से जल गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उपकेंद्र के दो आउटगोइंग फीडर जलने से नगर समेत 75 गांव की डेढ़ लाख से अधिक आबादी में बिजली-पानी की त्राहि-त्राहि मची है।
बहराइच: जरवल नगर में स्थापित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का फीडर शार्ट सर्किट से जल गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उपकेंद्र के दो आउटगोइंग फीडर जलने से नगर समेत 75 गांव की डेढ़ लाख से अधिक आबादी में बिजली-पानी की त्राहि-त्राहि मची है। उच्चाधिकारियों ने घटना का मुआयना किया है। फीडर बदलने में 24 घंटे से अधिक का समय लगने की उम्मीद वन विभाग के अधिकारी जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें...बहराइच में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 20 से अधिक लोगों पर किया हमला
ये है पूरा मामला
जरवल नगर पंचायत में 33/11विद्युत उप केंद्र स्थापित है। इस उपकेंद्र में गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। विद्युत कर्मियों ने नगरवासियों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उपकेंद्र के दो आउटगोइंग फीडर जलकर राख हो गए। फीडर जलने से जरवल नगर की 60 हजार आबादी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के 75 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
लगभग डेढ़ लाख से अधिक की आबादी बिजली-पानी के लिए तरस रही है। फीडर जलने की सूचना पाकर कैसरगंज के एक्सईएन समेत अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। एक्सईएन वेंकेटरमन ने बताया कि दो आउटगोइंग फीडर शार्ट सर्किट से जला है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। शुक्रवार दोपहर तक फीडर बदलने के बाद ही बिजली सप्लाई चालू हो सकेगी। लगभग 24 घंटे से अधिक का समय लग जाएगा।
इन गांवों की आपूर्ति हुई बाधित
जरवल नगर के सभी 13 वार्डों के अलावा बसहिया जगत, मीरगंज, तपेसिपाह, खेसुआ, जरवल देहात, सेवढ़ा, जरवलरोड, मनेहरा, धनसरी, परसोहर, गोदौंरा, हरचंदा, मुस्तफाबाद, अलीनगर समेत 75 गांव की आपूर्ति ठप है।
ये भी पढ़ें...बहराइच: DM का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार