सीसीटीवी में कैद दो प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधको की मारपीट, जमकर चले ईंट पत्थर

Update:2018-12-12 19:03 IST

गोरखपुर: गोरखपुर में दो निजी स्कूलों के प्रबंधकों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। शहर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा डोहरिया बाजार में मंगलवार की सुबह नाली का पानी बहने को लेकर निजी स्कूलों के प्रबंधकों के बीच खूब ईंट पत्थर चले और जमकर मारपीट हई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें.....ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा

पानी बहाने को लेकर मारपीट

दरअसल शिवशान्ति चिल्ड्रेन एकेडमी डोहरिया बाजार गोरखपुर व सेंसोरियम चिल्ड्रेन एकेडमी डोहरिया बाजार गोरखपुर के प्रबंधक विजय गुप्ता व दिलीप कुमार सिंह और विनोद कुमार सिंह निवासी डोहरिया बाजार के बीच मंगलवार की सुबह पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद की वजह यह है कि विनोद अपने ऑफिस के पीछे पानी बहने के लिये विजय गुप्ता के स्कूल के बाउन्ड्री वाल के पास दो दिनों से गड्ढा बना रहे थे।

यह भी पढ़ें.....शिवराज और वसुंधरा के मंत्री तो सस्ते में निपट गए, भद्द तो डॉक्टर साहेब वालों ने पिटवाई

विरोध करने पर जमकर पीटा

गुरुवार को भी इसी को लेकर कुछ कार्य कर रहे थे। उसी समय विजय गुप्ता अपने विद्यालय पहुंचे और देखा कि गड्ढे में पानी भर गया है जो दीवार से सटा हुआ है जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दूसरे पक्ष के पहुंचे तीन से चार लोगों ने विजय गुप्ता को बुरी तरह से पीटा। इस मारपीट में विजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें.....पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे से पहले रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में लगी आग

सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News