Sonbhadra : ट्रांसफार्मर चोरी की गुत्थी उलझी, पुलिस का दावा ग्रामीणों ने मांगी दी गई रकम तो दे दी चोरी की तहरीर, लाईनमैन ने लेन-देन के आरोप को बताया गलत

Sonbhadra News: ट्रांसफार्मर चोरी की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है। पुलिस का जहां दावा है कि ट्रांसफार्मर जलने पर पहले ग्रामीणों से 25,000 रुपये वसूले गए।;

Update:2025-02-12 21:19 IST

 Sonbhadra News ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News :  रायपुर थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है। पुलिस का जहां दावा है कि ट्रांसफार्मर जलने पर पहले ग्रामीणों से 25,000 रुपये वसूले गए। नया ट्रांसफार्मर अगले दिन फूंक जाने, दूसरा नया ट्रांसफार्मर देने में आनाकानी से खफा ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की और दी गई रकम वापसी के लिए दबाव बनाया तो थाने में ग्रामीणों के ही खिलाफ चोरी की तहरीर देकर दी गई। वहीं, लाईनमैन का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई की बजाय, प्रकरण को दूसरा मोड़ दे रही है। ऐसे में सच क्या है? इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं, अब इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई जाने लगी है।

विद्युत उपखंड दूबेपुर में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत रामप्रीत यादव निवासी पड़री, थाना रायपुर ने रायपुर पुलिस और पुलिस अधीक्षक को शिकायत/तहरीर भेजी थी। कहा था कि जेई साहब के आदेश पर वह अपने घर पर 25 KV का दो ट्रांसफार्मर रखा था जिसमें से एक ट्रांसफार्मर महेन्द्र निवासी रनुआ थाना रायपुर, अपना 16 KV का ट्रांसफार्मर रख कर उठा ले गए। जानकारी होने पर उनके घर पहुंचा तो गाली-गलौज देते हुए देख लेने की धमकी दी गई। बाद में मामला उलझता देख पैसा लेकर मामले को समाप्त करने की बात की जाने लगी लेकिन उसने पैसा लेने से इंकार कर दिया।

लाईनमैन की तरफ से लगाए गए आरोप झूठे : पुलिस

वहीं, पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष रायपुर से जांच कराई गई। उनकी तरफ से अवगत कराया गया कि सरईगढ टोला नकटुआ बंधा में लगा 16 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर जो बार-बार जल जाता था। उसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने के क्रम में क्षेत्रीय लाईनमैन संविदाकर्मी रामप्रीत यादव द्वारा विद्युत विभाग से मंजूरी लेकर एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो 24 घंटे के अंदर खराब हो गया।

पुलिस का दावा : ग्रामीणों ने की अधिकारियों से शिकायत तब लगा दूसरा ट्रांसफार्मर

इससे नाराज ग्रामीणों ने 30 दिसंबर 2024 को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया और लाईनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में 25 हजार रुपया नगद लेने की शिकायत की। चार जनवरी 2025 को तहसील दिवस में भी ग्रामीणों द्वारा लाईनमैन के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने का आवेदन किया गया। छह जनवरी 2025 को जाकर दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगा।

पुलिस का दावा- पहले किया सुलह-समझौता, फिर दी चोरी की तहरीर

नया ट्रांसफार्मर सुचार रुप से काम करने लगा तब कुछ ग्रामीणों ने महेंद्र यादव निवासी रतुआ थाना रायपुर सोनभद्र हाल पता सरईग टोला सेमरवाटाड़ के जरिए अपना दिया हुआ 25,000 रुपया उपरोक्त संविदा कर्मी से वापस मांगने लगे। बाद में सुलह-समझौता कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि संविदाकर्मी लाईनमैन रामप्रीत ने सुलह के बाद महेंद्र यादव के खिलाफ 13 जनवरी 2025 को आईजीआरएस के माध्यम से ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रार्थना पत्र दे दिया गया। दिया। पुलिस का दावा है कि अब तक की पूछताछ व जांच से किसी ट्रांसफार्मर का चोरी होना नहीं पाया गया है।

पुलिस घटना को दे रही दूसरा मोड़ : लाईनमैन

वहीं लाईनमैन रामप्रीत का कहना है कि पुलिस घटना को दूसरा मोड़ दे रही है। पुलिस की तरफ से जो लेन-देन का दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। जहां तक सुलह-समझौते की बात है, वह प्रकरण छह माह पुराना है। नए मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। मामले को गलत तरीके से नया मोड़ दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News