Mahoba News: बकरी चोरी करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, लग्जरी कार से देते थे चोरी को अंजाम
Mahoba News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।;
Mahoba News: महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बकरियों की बिक्री से मिले 11,020 रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई डिजायर कार भी बरामद की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर खन्ना थाना पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से इन दोनों आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपी कानपुर देहात के थाना गजनेर के ग्राम भिल्सी के रहने वाले मुन्ना उर्फ रफीक और सीताराम हैं। इनमें से एक पर चोरी, पशु क्रूरता, गांजा तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
बकरियां चोरी की वारदातों को अंजाम देता था आरोपी
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले खन्ना थाना क्षेत्र के गांव घंडूआ में तीन बदमाशों ने 6 बकरियां चोरी कर लीं और उन्हें डिजायर कार (यूपी 77 एआर 1284) में लादने का प्रयास किया। बकरी मालिक की नींद खुल गई तो उन्हें पकड़ने के प्रयास में एक आरोपी बृजराज सिंह कार से गिर गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह काफी समय से लग्जरी कारों से ग्रामीण क्षेत्रों में बकरियां चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में बकरियां चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरियां 17 हजार रुपये में बेच दी थीं और रकम को आपस में बांट लिया था। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डिजायर कार संख्या यूपी 77 एआर 1284 और चोरी की गई बकरियां बेचने के कुल 11020 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पकड़े गए मुन्ना का लंबा आपराधिक इतिहास है।