भगवान हनुमान को दलित बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर

मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायतकर्ता वकील त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने परिवाद दायर किया है।

Update: 2018-11-30 06:00 GMT

लखनऊ: मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायतकर्ता वकील त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने परिवाद दायर किया है। इस मामले में शिकायतकर्ता का कहना है कि राजस्थान के अलवर जनपद में बुधवार को हुई एक चुनावी सभा में सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित बताया, जिससे जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें: रमाबाई मैदान में अपनी ‘ताकत’ दिखायेंगे राजा भैया, समर्थकों के लिए बुक करवाई है ट्रेन

वहीं, परिवाद को मंजूर करते हुए अदालत ने इस मामले की सुनवाई दस दिसंबर तय की है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि सीएम ने राजस्थान के अलवर में भगवान हनुमान को दलित बताया। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी संग फोटो पर बोले स्वामी: नवजोत सिंह सिद्धू की हो गिरफतारी

Tags:    

Similar News