'पद्मावती' को लेकर UP में भी विरोध, MP समेत 2 MLA ने लिखा योगी को लेटर
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहा विरोध यूपी भी आ पहुंचा है। इसी क्रम में अलीगढ़ के सांसद सहित दो विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।;
लखनऊ : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहा विरोध यूपी तक आ पहुंचा है। इसी क्रम में अलीगढ़ के सांसद सहित दो विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें ... ‘पद्मावती’ का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना का बवाल, मॉल में तोड़फोड़
बता दें, कि फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजस्थान, मुंबई समेत कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सिनेमाघरों में पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें ... ‘पद्मावती’ की रिलीज नहीं रुक सकती : कह रही हैं दीपिका पादुकोण
किसने लिखी सीएम को चिट्ठी ?
-अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम।
-आगरा की विधायक और राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह।
-अलीगढ़ से विधायक दलवीर सिंह।