गाना बजता है तो खुद को रोक नहीं पाते मंत्री जी, नाचते हुए एक बार फिर वीडियो वायरल, देखे Video
Jhansi News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मंत्री जी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री जी आर्केस्टा में लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैँ।;
Mantri Ji Ka Dance Video Viral
Jhansi News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में एक मंत्री जी है, जो गाना बजता है तो खुद को रोक नहीं पाते हैं। और झम्म से मंच पर चढ़ जाते हैं। फिर बज रहे गाने पर ठुमके लगाना शुरू कर देते हैं। उनके डांस का वीडियो एक बार पहले भी वायरल हो चुका है, अब एक बार फिर से वायरल उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
मंत्री जी का नाम है मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी है। योगी सरकार में वे रोजगार एवं श्रम सेवा योजन राज्य मंत्री हैं। मंत्री मनोहर लाल ललितपुर से विधायक हैं। मंत्री जी का जो अभी वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है वह उनके क्षेत्र ललित पुर का ही बताया जा रहा है।
मंत्री जी के डांस का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार एवं श्रम सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी वीडियो में आर्केस्ट्रा पार्टी में स्टेज पर मंत्री जी लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी वीडियो में दे दे प्यार दे... गाने पर खूब मस्ती में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे यहां एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। मनोहर लाल ललिपुर से लगातार दो बार विधायक बने हैं।
आर्केस्ट्रा में डांस का वीडियो
ललितपुर में थी शादी
बता दें कि ललितपुर के इंजीनियर अंकित की शादी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्व. सुशील नायक और पूर्व विधायक अनीता नायक की बेटी डॉक्टर शिवांगी के साथ ललितपुर में रविवार को स्थानीय होटल में हुई। इस समारोह में बड़ी संख्या में अतिथि पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन समेत कई नेता भी बाराती के रूप में शामिल हुए। इस दौरान डीजे वाले ने 'दे दे प्यार दे' गाना बजाया। गाना शुरू होते ही मनोहर लाल अपने आपको डांस करने से नहीं रोक सके। वह जमकर ठुमके लगाए।