मेरठ/मुज़फ्फरनगर : विवादों में घिरी फिल्म शोरगुल रिलीज़ तो ज़रुर हो गई लेकिन उस पर राजनीतिक शोर अब भी जारी है। फिल्म में सपा पर उठे सवालों पर पार्टी नेता भड़क उठे हैं। मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष रशीद सिद्दीकी ने कहा है कि अगर दंगों में किसी सपाई का हाथ साबित हो जाए तो उसे फांसी पर लटका दो।
क्या बोले रशीद?
-रशीद ने कहा कि मुज़फ्फरनगर दंगो में किसी सपा नेता का हाथ नहीं है। अगर कोई ऐसा साबित कर दे तो उस नेता को चुल्लू भर पानी में डुबा कर मार दिया जाएगा या सबसे ऊंचे टावर पर लटका दिया जाएगा।
-हम बेईमानों पर यकीन नहीं करते, सच बोलिए। फिल्म में कुछ और दिखाया गया है और सच्चाई कुछ और है।
-बीजेपी वही पार्टी है जिसने एक समय में पूरे देश में श्री गणेश जी को दूध पिला दिया और उसका प्रचार करके लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की।
शोरगुल का विवाद
-फिल्म शोरगुल में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित विवादित राजनेताअं की एक झलक दिखाई गई है।
-फिल्म में एक मुसलमान लड़की और हिंदू लड़के की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है।
-फिल्म की कहानी को लेकर एक मुस्लिम संस्था ने अभिनेता जिमी शेरगिल के खिलाफ फतवा भी जारी किया था।
-इन्ही विवादों के चलते सरकार ने इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी।
पहले भी चर्चा में रहे हैं
-सपा नेता रशीद सिद्दिकी इससे पहले भी चर्चा में रह चुके हैं।
-बसपा नेता कादिर राणा के 7 सितंबर 2013 को दंगो से पहले जुमे के दिन हुई मुस्लिम जनसभा में दिए गए विवादित बयान के समय भी रशीद वहां मौजूद थे।
-लेकिन सपा ने अपनी सत्ता की हनक से अपने नेता रशीद सिद्दीकी पर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया था।