कानपुर: सीओ की तहरीर पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी के खिलाफ FIR दर्ज
बीजेपी प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी और सीओ कोतवाली के बीच जमकर झड़प हुई। कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने दोनों को समझा कर शांत कराया। इस तीखी झड़प में सत्ता पक्ष की तकरार देखने को मिली।;
कानपुर: बीजेपी प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी और सीओ कोतवाली के बीच जमकर झड़प हुई। कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने दोनों को समझा कर शांत कराया। इस तीखी झड़प में सत्ता पक्ष की तकरार देखने को मिली।
सैकड़ों की भीड़ में सुरेश अवस्थी ने सीओ जनार्दन दुबे को देख लेने की धमकी दी। इसके साथ ही ये कहा कि तू मेरी हिट लिस्ट में है। ये बहुत ही दुष्ट है, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। सीओ की तहरीर पर सुरेश अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें...गुस्ताखी माफ! लेकिन बीजेपी को हराने के सारे फर्जी दावे कर रहा है विपक्ष
ये है पूरा मामला
ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित परमट के प्राईमरी स्कूल में वोटिंग चल रही थी। बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट को सीओ कोतवाली जनार्दन दुबे ने वोटर लिस्ट छीन कर वहां से भगा दिया।
जब इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी को हुई तो वो सीओ जनार्दन दुबे से भिड़ गए ।दोनों में जमकर बहस हुई वहां मौजूद महापौर ने दोनों को समझाबुझाकर शांत कराया। लेकिन किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
सुरेश अवस्थी 2017 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था।लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस वायरल वीडियो का संज्ञान जब उच्च अधिकारीयों ने तो सीओ ने तहरीर देकर सुरेश अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक ग्वालटोली के एक पोलिंग सेंटर पर एक एजेंट बैठकर टिक लगाने का काम कर रहे थे। सीओ ने इस आपत्ति प्रकट की थी। इसके बाद सुरेश अवस्थी अपने कुछ लोगों के साथ आए उन्हें ये धोखा कि सीओ पोलिंग एजेंट को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
इस पर दोनों लोगों के बीच में हॉट टॉक हो गई। इसका जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि ये प्रकरण काफी लंबा चला है और इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। सीओ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: इन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी मोदी भरोसे मैदान में