लौकी के पिता आलू ,बैगन की मां भिंडी....फर्जी राशन कार्ड्स में रजिस्टर हैं ऐसे ही कई नाम और रिश्ते

आज तक आपने राशन कार्ड पर आम लोगों के नाम लिखे देखे होंगे। मगर जिले में एक ऐसा गांव है जहां सब्जियों ,मेवाओं ,फल और फ़िल्मी गानों के नाम से राशन कार्ड बने हुए।

Update:2017-03-29 12:34 IST

आगरा: आज तक आपने राशन कार्ड पर आम लोगों के नाम लिखे देखे होंगे। मगर जिले में एक ऐसा गांव है जहां सब्जियों ,मेवा ,फल और फ़िल्मी गानों के नाम से राशन कार्ड बने हुए। गांव में एक आदमी ऐसा है जिसकी शादी भी नही हुई हे और उसके 8 -9 बच्चो के नाम से राशन कार्ड बना दिए गए हैं । जिसके पास राशन की दुकान का कोटा है उसने ही अपने हिसाब से सब्जियों,फलो और फ़िल्मी गानों के नाम से राशन कार्ड बना लिए हे।

क्या है पूरा मामला?

- फतेहाबाद तहसील के निबोरा गांव के रहने वाले पीडीएस डीलर पदम सिंह ने 350 परिवारों के फर्जी राशन कार्ड तैयार किए है ।

- इनमें कुछ नाम बॉलिवुड फिल्म हवस के गाने 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम' से लिए गए।

-एक राशन कार्ड की कॉपी के मुताबिक, 'तेरी' 'गलियों' की मां है और 'रखेंगे कदम' 'मे ना' का बेटा है और 'के बाद' का पिता 'आज' है।

लौकी के पिता आलू ,बैगन की मां भिंडी

-एक अन्य राशन कार्ड के मुताबिक, 55 वर्षीय मनोहर सिंह परिवार के मुखिया हैं। जिसमें 'आलू' 'लौकी' के पिता हैं, और 'बैंगन' की मां है भिन्डी।

-वहीं 'पिस्ता' के पिता का नाम 'बादाम' है, 'नारियल' के पिता हैं 'अखरोट' और 'लौंग' के पिता का नाम है 'सुपारी'। पिछले 2 वर्षों से पदम सिंह ऐसे 3500 फर्जी कार्ड को बेच चुका है।

अधिकारियों ने कहा, 'पदम सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि फर्जी राशन कार्डों के जरिए कितना पैसा कमाया गया।'

Similar News