बेटे का दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के मामले में आजम खान उनकी बीवी और बेटे पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 20 दिसंबर को लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का आरोप लगाया था।

Update: 2019-01-03 14:14 GMT

रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खान उनकी सांसद पत्नी तंजीम फातमा एवं बेटा अब्दुल्लाह आजम पर रामपुर के थाना गंज में धारा 193, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें— BJP के ‘शत्रु’ ने मोदी पर किया हमला, कहा- साढ़े चार वर्ष में क्यों नहीं की प्रेस कांफ्रेंस

बता दें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 20 दिसंबर को लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें— पच्चास लाख कीमत के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता में देने जा रहे थे सप्लाई

गौरतलब है कि इस मामले की जांच पूर्ण होने में सही पाए जाने पर आज जनपद रामपुर के थाना गंज में मोहम्मद आजम खान उनकी सांसद पत्नी तंजीम फातमा एवं विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर 193, 420,467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज होने पर इसको न्याय की जीत बताया है और भरोसा व्यक्त किया है जल्द ही इसमें गिरफ्तारी होगी।

ये भी पढ़ें— बरेली: अतीक की गुंडई से डरे अफसर, जेल बदलने की लगाई गुहार

Tags:    

Similar News