कुंभ मेला क्षेत्र में तीसरी बार लगी आग, तंबू जलकर खाक

सोमवार को पौष पूर्णिमा पर कल्पवासी थाना क्षेत्र के सेक्टर नं. 15 में सुदामा कुटी नगर खालसा के सामने लगी आग में एक तंबू जलकर राख हो गया हालांकि वहां मौजूद दर्जन भर सिलेंडर बच गए अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

Update:2019-01-21 20:54 IST

आशीष पाण्डेय

कुंभ नगर: सोमवार को पौष पूर्णिमा पर कल्पवासी थाना क्षेत्र के सेक्टर नं. 15 में सुदामा कुटी नगर खालसा के सामने लगी आग में एक तंबू जलकर राख हो गया हालांकि वहां मौजूद दर्जन भर सिलेंडर बच गए अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़ें.....स्नान पर्व पौष पूर्णिमा-कुंभ 2019: किन्नर अखाडे का अमरत्व स्नान आज

सेक्टर 15 मुक्ति मार्ग पश्चिम ओल्ड जी. टी. रोड पर अंगद सिंह का तंबू लगा था। जहां वह भंडारा कराने के लिए लगभग एक दर्जन सिलिण्डर व अन्य खाद्य सामग्रियां रखे हुए थे। दोपहर में अंगद सिंह दीपक जलाकर पूजा कर रहे थे कि अचानक तंबू में आग लग गई। आग की लपटों को देख वह शोर मचाते हुए भागे।

यह भी पढ़ें.....कुंभ मेला: योगी संत न होते तो सफाई को लेकर होता हल्ला,नहीं हो रही कोई सुनवाई

यह देख कुछ लोगों ने पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर कल्पवासी थाना प्रभारी इंद्रदेव दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू तो कर लिया लेकिन तंबू और उसमें रखा हजारों रूपए का सामान आदि जलकर राख हो गया। हालांकि सिलेण्डरों को तत्काल मौके से सुरक्षित हटा दिया गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। बता दें कि इसके पूर्व भी मेला क्षेत्र में दिगम्बर अखाड़े समेत दो स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं।

Tags:    

Similar News