Kanpur Fire News: मछली मंडी में आग का तांडव, बड़ा हादसा टला!

Kanpur News Today: आग लगने के दौरान नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली दो फॉर क्लिप गाड़ियां भी वहां खड़ी थीं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने इन्हें भी जलने से बचा लिया।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-02-10 18:15 IST

Kanpur News Today Fire Broke Out in a Junk Shop in Parade Fish Market

Kanpur News Today: कानपुर के परेड मछली मंडी में सोमवार को एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने गोदाम और बाजार के बाहर पड़े कबाड़ को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते धुआं चारों तरफ फैल गया और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानों का सामान समेटना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा ने बताया कि समय रहते आग बुझाने से मछली मंडी में बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। यदि आग आगे बढ़ती, तो भारी नुकसान हो सकता था।

  • आग लगने के दौरान नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली दो फॉर क्लिप गाड़ियां भी वहां खड़ी थीं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने इन्हें भी जलने से बचा लिया।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग कबाड़ में तेजी से फैली, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानें बंद कर व्यापारी सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
  • परेड मछली मंडी के व्यापारियों ने समय रहते आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की सराहना की। कई व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले भी मंडी में कई बार आग लग चुकी है, लेकिन इस बार बड़ा नुकसान टल गया।
  • प्रशासन ने मंडी के व्यापारियों को हिदायत दी है कि वे अपनी दुकानों में आग बुझाने वाले यंत्र रखें। इससे किसी भी अग्निकांड की स्थिति में तुरंत आग पर काबू पाया जा सके। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बाद बाजार में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है।
Tags:    

Similar News