चौरी चौरा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

Update:2016-04-19 14:07 IST

कौशांबीः गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी चौरा एक्सप्रेस के इंजन में सिराथू रेलवे स्टेशन से एक किमी पहले अचानक आग लग गई। आग लगाने की जानकारी जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर को हुई उसने सिराथू ब्लाक हट के पास ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन को रोकने के बाद दोनों ड्राइवरों ने मिलकर बोगियों को अलग कर इंजन को थोडा आगे ले जाकर खड़ा किया। नजदीकी रेलवे स्टेशनों के आलावा कंट्रोल रूम को सूचित किया। चलती ट्रेन के इंजन में आग की सूचना से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग

-ट्रेन ड्राइवर और रेलवे कर्माचारियों ने एसी बोगी के फायर उपकरणों से आग पर काबू का प्रयास शुरू कर दिया।

-इधर सूचना पर सैनी फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

-दमकल कर्मियों ने आधा घंटा की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

यह भी पढ़े...GOOD NEWS: वाराणसी और मुंबई के बीच 19 अप्रैल से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

-इस दौरान ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री डर के मारे बोगियों से उतर कर दूर जा खड़े हुए।

-ट्रेन के ड्राइवर ने कहा कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है।

-आग से कई लाख का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े...ट्रैक पर दौड़ेगी देश की सबसे तेज ट्रेन, 2 साल बाद मिला ग्रीन सिग्नल

Tags:    

Similar News