कानपुर: पंजाब नेशनल बैंक में देर शाम अचानक शॉट सर्किट से पंखे में आग लग गई। प्लास्टिक बॉडी का पंखा धू -धू कर जलने लगा। बैंक के अंदर से धुंआ व आग की लपटें देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना गार्ड को दी।
बैंक का ताला खोल कर फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया। यदि जरा सी और देर हो जाती तो पूरी बैंक आग की चपेट में होती। लेकिन आसपास के दुकानदारों ने सही समय पर बैंक के अंदर लगी को देख लिया।
-किदवई नगर स्थित एम ब्लॉक में पंजाब नेशनल बैंक है।
-शनिवार को बैंक दोपहर के बाद बंद हो गई।
-बैंक के आसपास बड़ी मार्केट है।
-देर शाम बैंक के अंदर स्थानीय लोगों ने धुंआ निकलते देखा।
-जब बैंक के अंदर झांक कर देखा गया, तो उन्हें आग की लपटें दिखाई पड़ी।
-बैंक के बाहर बने एटीएम के गार्ड को इसकी सूचना दी गई।
-उसने फ़ौरन इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों को दी।
-मौके पर पहुचे बैंक कर्मचारियों ने ताला खोलकर आग बुझाने में जुट गए।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना
-ज्ञान प्रकाश बताते हैं कि यदि पांच से सात मिनट और देर हो जाती तो पूरी बैंक आग की चपेट में आ जाती।
-पंखे में आग लगी थी। उसके बगल में कंप्यूटर रखा था और फर्नीचर रखा हुआ था।
-लेकिन तेजी से तत्परता दिखाते हुए सभी के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया।