रामपुर: भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम में लगी आग, नहीं पता चल पाई क्या रही वजह?
कैसे हुआ यह हादसा
-इसके परिसर में कई एटीएम और कियोस्क हैं। एसबीआई से सटा हुआ आकाशवाणी केंद्र भी है।
-देर रात अचानक एसबीआई के इन एटीएम में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें काफी तेज हो गईं।
-शहर किनारा होने के चलते सड़क काफी व्यस्तम रहती है।
राहगीरों ने दी सौ नंबर पर सूचना
-साथ ही बैंक प्रबन्धक को भी बैंक परिसर में रहने वाले स्टाफ से सूचना मिलने पर उन्होंने भी पुलिस को आग लगने की सूचना दी, जिससे मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई।
-फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और काफी प्रयास करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
-गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया।
एटीएम में आग लगने से बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। दोनों एटीएम में कितना कैश था तथा कितने की मशीनरी जलकर स्वाहा हो गई, देर रात होने के चलते इसका आंकलन नहीं किया जा सका। आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले भी इन्हीं एटीएम में आग लग चुकी है, जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ था।