मेरठ में दिखे आसमान में आग के गोले, लोगों ने लगाया प्लेन में आग लगने का अंदेशा

Update:2017-06-14 10:56 IST

मेरठ: आसमान में उड़ते आग के गोले ने शहर से देहात तक सनसनी मचा दी। यह आग का गोला हापुड़ रोड, मेडिकल, भावनपुर, परीक्षिगत, किठौर, माछरा, मुंडाली से होते हुए दिल्ली रोड की तरफ होकर निकल गया। रात को अफवाह फैल गई कि किसी प्लेन में आग लग गई है।

अफवाहें उड़ी तो दौड़ी पुलिस

-मंगलवार रात करीब आठ बजे परतापुर क्षेत्र में लोगों ने आसमान में आग के गोलों को देखा।

-लोगों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि किसी हवाई जहाज में आग लग गई है।

-परतापुर हवाई पट्टी के गार्ड अमरजीत के मुताबिक देखने में ऐसा था कि जैसे कोई प्लेन उड़ रहा हो और उसमे पीछे से आग लग गई हो।

-किला परीक्षिगढ, भावनपुर, किठौर, क्षेत्र में करीब साढे नौ बजे आसमान में ये नजारा देखा गया।

-किनानगर और गेसूपुर में आग लगे प्लेन के गिरने की अफवाह रही।

-जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसकी तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

-एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि शहर से कई लोगों के फोन आए। जो कि प्लेन क्रैश होने के बारे में पूछ रहे थे।

-सभी थानों में भी चेक कराया गया, लेकिन ऐसा कुछ नही मिला है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद फोन करके इसकी जानकारी ली।

Tags:    

Similar News