Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने यात्रियों को रौंदा, पांच की मौत
Agra Lucknow Expressway Road Accident: गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे परिवार की गाड़ी में एक्सप्रेस वे क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है;
Agra Lucknow Expressway Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे परिवार की गाड़ी में एक्सप्रेस वे क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं। घायलों का ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद तथा शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद थाना नसीरपुर इलाके में एक दुखद घटना हुई है इसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।
Also Read
एक्सीडेंट की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ कमलेश कुमार तथा कई थानों का फोर्स मौके पर घायलों के इलाज के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे हैं। वहीं जिलाधिकारी रवि रंजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अच्छे से अच्छा इलाज करने की हिदायत दी।
जानकारी के मुताबिक क्रूजर जीप में सवार सभी 11 यात्री मूल रूप से टांडा गांव, सुजानगढ़, जिला चुरू राजस्थान के रहने वाले है। ये गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद कार नंबर RJ07TA4620 वापस राजस्थान लौट रहे थे। नसीरपुर के पास एक्सप्रेस वे पर इन्होंने साइड से लघुशंका के लिए जीप को रोक दिया तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने इनमें जबरदस्त टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान बाबूलाल सन ऑफ मोहन लाल 40 वर्ष निवासी सुजानगढ़ चुरु राजस्थान, नीमा चंद पुत्र जसराम 42 वर्ष निवासी सुजानगढ़ चुरु, कैलाश पुत्र बाबूराम 38 वर्ष निवासी सुजानगढ़ चुरु, राकेश पुत्र उल्लास चंद 30 वर्ष निवासी मलसीसर राजस्थान, मिथिलेश गुप्ता वाइफ ऑफ प्रहलाद गुप्ता 45 वर्ष निवासी बाबरी एक्सटेंशन थाना सागरपर नई दिल्ली के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों की पहचान आभा गुप्ता सन ऑफ प्रहलाद गुप्ता 23 वर्ष निवासी थाना सागर पुर नई दिल्ली, वैष्णवी गुप्ता सन ऑफ प्रहलाद गुप्ता 20 वर्ष निवासी नई दिल्ली, नेहा पत्नी राकेश 25 वर्ष निवासी मलसीसर राजस्थान, बेवी पुत्री मोहनलाल मोहन राम 35 वर्ष, विनोद पुत्र अर्जुनराम 50 वर्ष की रूप में हुई है।