Firozabad: ऑनलाइन अप्लाई के बाद भी नहीं मिली बिजली कनेक्शन, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
Firozabad: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन न दिए गए, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया।;
ग्रामीणों ने किया रोड जाम।
Firozabad: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र (Thana North Zone) के नगला पान सहाय में ग्रामीणों ने बिजली के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन न दिए गए, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया।
ऑनलाइन अप्लाई करने पर नहीं मिला नए कनेक्शन: ग्रामीण
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि हमने विद्युत विभाग से नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग उन्हें कनेक्शन नहीं दे रहा है। कनेक्शन के लिए अधिकारियों को कई अवगत कराने के बाद भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों ने आज जाम लगा दिया।
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
वहीं, जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कनेक्शन ना मिलने के कारण उनके वार्ड में पानी की विकराल समस्या खड़ी हो रही है।