Firozabad News: 11 हजार वोल्ट के करंट का झटका पोल से गिरा संविदाकर्मी, हुई मौत, परिजनों की विद्युत विभाग से मुआवजे की गुहार

Firozabad News: कार्य करते समय संविदाकर्मी अचानक पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार को ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतका की पत्नी बबली ने थाने में तहरीर दी है।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-12-04 18:26 IST

Firozabad News ( Pic- Newstrack)

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद। थैक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड आगरा कंपनी नगर में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत कार्य झंपर सेक्सन खोलने का कार्य कर रहा था। कार्य करते समय संविदाकर्मी अचानक पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार को ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतका की पत्नी बबली ने थाने में तहरीर दी है।

संविदा पर तैनात लाइनमैन भोला उर्फ भूपेंद्र (52) पुत्र छोटेलाल निवासी न्यूकुंज शहजलपुर बुधवार सुबह 11 बजे 11केवीए की लाइन पर काम कर रहा था। नगर के पक्के तालाब पर 11 हजार की लाइन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मी को अचानक करंट लग गया। जिससे कर्मचारी ऊपर से नीचे सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। ब्रेन हेमरेज होने से उसकी हालत गंभीर हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। संविदाकर्मी की मृत्यु के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। परिजन शव को घर ले आए और मुआवजा की मांग करने लगे।

जानकारी होने पर प्रभारी जेई राजेश पाल नौशहरा और एसडीओ हरीशिंह मृतक के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। एसडीओ हरी सिंह ने परिजनों को साढ़े 4 लाख रुपये बिजली विभाग से दुर्घटना राशि और ठेकेदार से मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि मृतक संविदाकर्मी लाइनमैन की पत्नी बबली ने थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News