Firozabad News: रेडीमेड कपड़ा गोदाम और जूट शोरूम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
Firozabad News:आग इतनी भयंकर थी कि आग को काबू करने के लिए जिले की 4 दमकलों के साथ फायर फाइटरों की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मॉस्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया।
Firozabad News: चूडियों के शहर फ़िरोज़ाबाद के गंज बाजार स्थिति जूट शोरूम और रेडीमेड कपड़ा गोदाम में बीती रात लगभग एक बजे भीषण आग लगने से लाखो रुपये का माल जलकर स्वाह हो गया है। जिले की चार दमकलों ने बेकाबू आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। भीषण आग के बाद वहाँ चीख पुकार मच गयी।
सोमवार की देर रात फ़िरोज़ाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के गंज बाजार स्थिति रेडीमेड कपड़ा गोदाम और लक्मी जूट शोरूम में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भयंकर थी कि आग को काबू करने के लिए जिले की 4 दमकलों के साथ फायर फाइटरों की टीम मोके पर पहुंच गयी, करीब दो घंटे की कड़ी मॉस्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने का कारण स्पस्ट नहीं
भीषण अग्निकांड में लाखों का माल जलकर स्वाह हुआ है, बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुँचे अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार त्यागी ने बताया कि स्थानीय निवासी ओमी राजपूत ने फोन पर सूचना दी कि गंज मुहल्ले के कपड़ा शोरूम में आग लगी है। मौके पर तत्काल फायर ब्रगेड की चार गाड़ियां रवाना की गयी और शोरूम के ऊपर रह रहे आवास में ग्रह स्वामी के परिवार को सकुशल बाहर निकाला गया है और आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण स्पस्ट नहीं हुआ है।