Firozabad News: नकली कमिश्नर बनकर आ गए जमीन बेचने, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Firozabad News: हरियाणा के कमिश्नर बनकर जमीन बेचने आए दो लोगों को टूंडला तहसील एसडीएम ने गिरफ्तार करा दिया। जांच में सामने आया कि वो फर्जी कागज बनवाकर जमीन बेच रहे थे।;

Update:2023-08-28 17:19 IST
कमिश्नर बनकर जमीन बेचने आए दो लोगों को तहसील एसडीएम ने गिरफ्तार करवाया: Photo-Newstrack

Firozabad News: हरियाणा के कमिश्नर बनकर जमीन बेचने आए दो लोगों को टूंडला तहसील एसडीएम ने गिरफ्तार करा दिया। जांच में सामने आया कि वो फर्जी कागज बनवाकर जमीन बेच रहे थे।

ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम

हरियाणा में कमिश्नर के पद पर तैनात हरिश्चंद्र की थाना टूंडला क्षेत्र गांव चुल्हावली के निवासी हैं। जिनकी करोड़ों रुपए की 30 बीघा जमीन बाघई गांव में है। जोकि कमिश्नर हरिश्चंद्र के भाइयों और उनकी मां के नाम पर है। इस जमीन में बाघई गांव के दो लोगों ने हेराफेरी कर जमीन के मालिकाना हक के फर्जी दस्तावेज बनवाकर फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। आधी जमीन को एटा निवासी रामवीर को 7 अगस्त बेच दिया गया। बाकी आधी जमीन जो हरियाणा के कमिश्नर हरिश्चंद्र के नाम में थी, उसको बेचने के लिए दोबारा फिरोज खान और उसका साथी दिनेश फर्जी आधार कार्ड बनवाकर हरियाणा के कमिश्नर बनकर तहसील में गए थे।

जमीन के मालिक को मिली जानकारी तो उड़े होश

इसकी सूचना हरियाणा के कमिश्नर हरिश्चंद्र को मिली कि उनकी जमीन फर्जी तरीके से बेची जा रही है तो उन्होंने इस मामले को लेकर टूंडला तहसील में एसडीएम सत्येंद्र कुमार से की। जांच की गई तो पता लगा कि दो व्यक्ति फर्जी बैनामा करने आए हैं। तभी एसडीएम के आदेश पर दोनों फर्जी बैनामा करने आए व्यक्तियों फिरोज खां और दिनेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

इस बारे में एसडीएम टूंडला सतेंद्र कुमार का कहना है कि दो लोग फर्जी बैनामा करने आए थे। जो खुद को हरियाणा के कमिश्नर बताने लगे। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जबकि जमीन असली कमिश्नर की है, जिन्होंने यहां के प्रशासन को इसकी सूचना दी थी। बहरहाल, ये मामला सामने आने के बाद जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना कि जालसाजों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वो अधिकारियों की संपत्ति में भी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करने लगे हैं।

Tags:    

Similar News