Firozabad News: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से सपा विधायक पुत्र द्वारा अभद्रता के मामले पर गरमाई राजनीति
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ सपा के सिरसागंज से विधायक पुत्र द्वारा मारपीट अभद्रता के मामले में अब शियासत शुरू हो गयी है।;
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ सपा के सिरसागंज से विधायक पुत्र द्वारा मारपीट अभद्रता के मामले में अब शियासत शुरू हो गयी है। हालांकि इस मामले के बाद सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव के बेटे युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वहीं इस पर फ़िरोज़ाबाद के सांसद अक्षय यादव ने भी इस घटना की निंदा की थी।
अब इस मामले पर स्व. मुलायम सिंह यादव के समधी भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव ने सैफई परिवार के नेताओं पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ अभद्रता करवाने के आरोप लगाए हैं।बता दें कि हफ्ते भर पहले फ़िरोज़ाबाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव को सिरसागंज से सपा के विधायक सर्वेश यादव के पुत्र युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा की गयी अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पार्टी ने अनुशासन हीनता पर विधायक पुत्र को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पर अब जिले में इस पर सियासत जोर पकड़ रही है।
भाजपा नेता हरिओम यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इस नेता से अभद्रता से दु:खी सैफई परिवार के रिश्तेदार सिरसागंज और शिकोहाबाद से पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता हरिओम यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सपा विधायक सर्वेश यादव का बगैर नाम लिए कहा है कि जिस व्यक्ति की खरगोश की खरर करने पर कपड़े गीले हो जाते हों वो व्यक्ति एक वरिष्ठ नेता पर हमला कर रहा है। कहीं न कहीं सपा के रामगोपाल यादव या उनके सांसद बेटे अक्षय यादव की साजिश रही है ।
ये पार्टी का अंदरूनी मामला- हरिओम यादव
हरिओम यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय में ऐसी परम्परा नहीं थी अब ये सब हो रहा है। पुराने कर्मठ कार्यकर्त्ता को अपमानित किया जा रहा है। हालांकि हरिओम यादव ने ये भी कहा कि "ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है फिर भी अगर इस मामले की जांच कराई जाए तो सपा के रामगोपाल और उनके लड़के का ही इस मारपीट में हाथ निकलेगा। इस पूरे मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए और विधायक को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।"