Firozabad News: हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, मां और एक बेटा हुआ घायल

Firozabad News: मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मवासी निवासी अनिल अपनी पत्नी, बेटे और 12 वर्षीय आशीष के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारिया के पास पहुंची तो अचानक पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2025-01-20 20:30 IST

Shikohabad Etah road Father son died and two injured in road accident (Photo: Social Media)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर तिवारिया के पास बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और एक बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जबकि घायल मां-बेटे का उपचार चल रहा है।

वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मवासी निवासी अनिल (38) पुत्र चंद्रकिशोर अपनी पत्नी रेनू, बेटे टोनी (8) और 12 वर्षीय आशीष के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारिया के पास पहुंची तो अचानक पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान बाइक चालक अनिल और उसके आठ वर्षीय बेटे टोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रेनू (35) और बड़ा बेटा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों ने शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर जाम लगा दिया। लेकिन कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और पिता-पुत्र के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और घायल मां-बेटे को उपचार के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक को एक कार ने टक्कर मारी थी। जिसे एक दरोगा चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद कार चला रहा दरोगा कार छोड़कर भाग गया। जबकि क्षतिग्रस्त कार को थाने ले जाया गया है। जबकि थानेदार का कहना है कि बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद बाइक आगे जा रही कार से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

हादसे में पिता पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटा गंभीर

हादसे की सूचना नगला मवासी पहुंचते ही मृतकों के परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जबकि मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News