Jhansi News : मालगाड़ी दुर्घटना प्रकरणः जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित

Jhansi News : टीम मालगाड़ी के डिब्बे किन परिस्थितियों से पटरी से उतरे हैं। उस मामले की गोपनीय स्तर से जांच करेगी।

Update: 2023-07-21 15:17 GMT

Jhansi News : झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के मामले में जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। यह टीम मालगाड़ी के डिब्बे किन परिस्थितियों से पटरी से उतरे हैं। उस मामले की गोपनीय स्तर से जांच करेगी। इस दुर्घटना से यातायात पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है।

मालूम हो कि मालगाड़ी जीबीजी स्पेशल बीती रात आगरा से चलकर बीना की ओर जा रही थी। जब यह मालगाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के पास बने रेलवे यार्ड से गुजर रही थी, तभी तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इसकी जानकारी लगते ही मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दुर्घटना से रेलवे के यातायात में किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। अप और डाउन की सभी गाड़ियां अपने समय से गुजरती रही हैं। वहीं, शुक्रवार की सुबह तीनों बोगियों को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया गया। इस मामले को मंडल रेल प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर कोचिंग डिपो के आफीसर राजीव अवस्थी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। इसमें एडीएसओ के के मिश्रा, एसीएम पंकज त्रिपाठी, एडीएसईई जे डी भारती और एईएन लाइन कृष्ण मुरारी यादव शामिल हैं। यह कमेटी अपने जांच शुरु करेगी। यह कमेटी हर बिन्दुओं को लेकर जांच करेगी ताकि पता चल सके कि किन कारणों से मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। गनीमत यह रही की कोई हादसा नहीं हुआ। जिसम समय डिब्बे पटरी से उतरे उस समय मालगाड़ी की स्पीड अधिक नहीं थी नहीं तो और भी डिब्बे पटरी से उतर सकते थे। अब जांच के लिए टीम बनाई गई। जांच के बाद डिब्बे पटरी से कैसे उतरी यह बात साफ हो जाएगी।

Tags:    

Similar News