आगरा: आईएसबीटी पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 5 लोगों की ददर्नाक मौत

हरियाणा नंबर की इनोवा कार आगरा की ओर आ रही थी और दूसरी साइड पर आल्टो कार मथुरा की ओर जा रही थी। आल्टो कर में तीन लोग सवार थे, शादी में शामिल होने जा रहे थे।;

Update:2017-03-05 10:50 IST

आगरा: थाना हरीपर्वत छेत्र के आगरा-मथुरा हाइवे पर आईएसबीटी बस स्टैंड के सामने इनोवा और आल्टो कार में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

कैसे हुआ यह एक्सीडेंट

-ताजनगरी आगरा के आगरा मथुरा हाइवे पर आईएसबीटी बस स्टैंड के सामने हरीपर्वत थाना क्षेत्र पर बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया।

-इस सड़क हादसे में इनोवा कार और एक आल्टो कार की भीषण भिड़ंत हो गई। आल्टो में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

-घटना की जानकारी होते ही थाना हरीपर्वत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया।

-खबरों के अनुसार मथुरा की ओर से हरियाणा नंबर की इनोवा कार आगरा की ओर आ रही थी और दूसरी साइड पर आल्टो कार मथुरा की ओर जा रही थी।

-आल्टो कर में तीन लोग सवार थे, जो बोदला शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

-पर शादी में शामिल होने से पहले ही तीनों मौत के मोह में जा समाए।

 

आगे की स्लाइड में जानिए एक्सीडेंट के बारे में और भी जानकारी

नशे में धुत्त थे इनोवा सवार

-प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवे पर दौड़ती इनोवा ओवर स्पीड में हवा से बातें कर रही थी। इनोवा में सवार सभी लोग नशे में धुत्त थे।

-हवा से बातें करती फ़िल्मी स्टाइल में इनोवा डिवाइडर को पार करके आल्टो कार की छत को उड़ाते हुए हाइवे के दूसरी साइड आ गई।

-ताज्जुब की बात ये है कि सड़क हादसे के बाद इनोवा सवार फरार हो गए है।

-मृतकों में से 3 की शिनाख्त राकेश रिशभ के रूप में हुई है। जबकि मृतक महिला और बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

-इसके अलावा पुलिस घायलों का भी पता लगाने में लगी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस कार से इनोवा सवार घायल होकर कहीं और भर्ती हो गए हों।

-इनोवा से पुलिस को शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं।

-जबकि पुलिस का मानना है कि मृतकों में महिला और बच्चा सड़क पार कर रहे होंगे। जो सड़क हादसे की चपेट में आने से काल के गाल में जा समाए।

-अब पुलिस महिला और बच्चे की शिनाख्त के साथ-साथ इनोवा सवारों की धरपकड़ में जुट गई है।

Tags:    

Similar News