MID DAY MEAL: संस्था की रसोई पर छापा, भोजन सामग्री में मिले मरे चूहे और मेंगनी

अपर नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जब फ़ूड विभाग की टीम ने किचन का निरिक्षण किया तो बचा हुआ खाना टंकियो में सड़ रहा था। चावल की बोरियों में मरे हुए चूहे और बीट पाई गई। चारों तरफ जबर्दस्त गंदगी फैली हुई थी।

Update:2016-11-25 17:26 IST

कानपुर: मिड डे मील बनाने वाली संस्था पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा कर किचन को सीज कर दिया है। खाद्य सामग्री में भारी गंदगी के साथ मरे हुए चूहे भी मिले हैं। यह संस्था 4 हजार स्कूलों में मध्याह्न भोजन सप्लाई करती है।

अनाज में मिले मरे चूहे

-रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में आदर्श जन कल्याण एवं शिक्षा समिति द्वारा शहर के 4000 स्कूलों में मिड डे मील सप्लाई किया जाता है।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जब फ़ूड विभाग की टीम ने किचन का निरिक्षण किया तो बचा हुआ खाना टंकियो में सड़ रहा था।

-चावल की बोरियों में मरे हुए चूहे और मेंगनी पाई गई। चारों तरफ जबर्दस्त गंदगी फैली हुई थी।

-फ़ूड विभाग की टीम सैम्पलिंग करके इन सैम्पलों को जांच के लिए भेज रही है।

खाद्य सामग्री में बीट

-अपर नगर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के मुताबिक काफी समय से मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी।

-शिकायतों के बाद शुक्रवार को फ़ूड विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई।

-खाद्य सामग्री में कीड़े, मेंगनी और गंदगी पाई गई जिसे सीज कर दिया गया।

कड़ी सजा का प्रावधान

-किचन में काम करने वाले चार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

-फ़ूड इन्स्पेक्टर सलिल सिंह के मुताबिक किचन में बचा हुआ खाना टंकियो में सड रहा है।

-खाने में ख़राब क्वालिटी के प्रयोग के आधार पर इसे सीज कर दिया गया है।

-सैम्पलिंग में खामियां पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News