सफाईकर्मी ने हॉस्पिटल परिसर में की बेटी की शादी, सीएमओ ने किया सस्पेंड

Update:2016-03-01 18:18 IST

Full View

बुलंदशहर: बुलंदशहर जिला महिला हॉस्पिटल परिसर में बिना किसी अनुमति के अपनी बेटी की शादी करना एक महिला सफाईकर्मी को भारी पड़ा है। हॉस्पिटल के आला अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मी मायादेवी और चौकीदार सुभाष को सस्पेंड कर दिया है।

रविवार को हुई थी हॉस्पिटल परिसर में शादी

-सफाईकर्मी मायादेवी ने रविवार को हॉस्पिटल परिसर में बेटी की शादी का आयोजन किया था।

-आयोजन में तेज आवाज में बज रहे डीजे पर आधी रात तक धूम-धड़ाका हुआ था और जमकर शराबखोरी भी हुई थी।

-हॉस्पिटल गेट के अन्दर के मकानों में भी जमकर सजावट की गई थी।

सफाईकर्मी की बेटी की शादी

तीमारदारों ने सीएमओ से की शिकायत

-हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे तिमारदारों का आरोप है कि दर्द में तड़पती प्रसूताओं को छोड़कर हॉस्पिटल स्टाफ शादी में शामिल होने चला गया था।

-सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने मंगलवार को सफाईकर्मी और चौकीदार पर कार्रवाई की।

रविवार को छुट्टी पर थी हॉस्पिटल की सीएमएस

-जिला महिला हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ.वीनारानी ने इस मामले में किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति या सूचना मिलने की बात से इंकार किया है।

-उनका कहना है कि रविवार को वह छुट्टी पर थी।

-डॉ.वीनारानी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर हॉस्पिटल में तैनात स्टॉफ की भूमिका पर दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

-दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News