कुंभ क्षेत्र का भ्रमण करने पहुंचा विदेशी प्रतिनिधि का जत्था, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत

भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह के नेतृत्व में विशेष चार्टर विमानों से प्रातः लगभग 9.45 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Update:2019-02-22 17:51 IST

प्रयागराज: कुम्भ नगरी की दिव्यता व भव्यता देखने 190 देशों के 220 प्रतिनिधियों का जत्था शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच चुका है। ये प्रतिनिधि मण्डल कुम्भ क्षेत्र का भ्रमण करने भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह के नेतृत्व में विशेष चार्टर विमानों से प्रातः लगभग 9.45 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें.....एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी

एयरपोर्ट से प्रतिनिधि दल बस द्वारा सड़क मार्ग से अरैल स्थित संस्कृति ग्राम पहुंचा। वहां का भ्रमण करने के उपरान्त लगभग 11 बजे जलमार्ग से किला घाट के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधि मण्डल अक्षयवट का दर्शन करते हुए पूर्वाह्न 11.40 बजे तक संगम तट पहुंचेगा, जहां प्रतिनिधि मण्डल द्वारा स्नान आदि किया जायेगा।

यह भी पढ़ें.....लखनऊ की रेजीडेंसी में मौजूद हैं अतीत की सनहरी यादें, कभी अंग्रेजों का था अड्डा

स्नान के उपरान्त पुनः किला घाट होते हुए प्रतिनिधि मण्डल अरैल जेटी तक जल मार्ग से जायेगा तथा अपरान्ह लगभग दो बजे तक मध्यान्ह भोजन इत्यादि के लिए त्रिवेणी संकुल में रूकेगा। अपरान्ह लगभग 2.15 बजे प्रतिनिधि मण्डल अरैल क्षेत्र स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सांस्कृतिक पण्डाल जायेगा।

यह भी पढ़ें.....एक Teacher जिसने गरीब बच्चों को बना लिया अपने दर्द की दवा, बदल दी जिंदगी

जहां आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के वीडियो सम्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेगा। अपरान्ह लगभग चार बजे तक प्रतिनिधि मण्डल प्रयागराज एयरपोर्ट से विशेष विमानों से वापस जाऐंगे।

Tags:    

Similar News