कैलाश हॉस्टल केस: प्रोफेसर शीला मिश्रा ने मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

Update: 2016-03-21 17:47 GMT

लखनऊ: कैलाश हॉस्टल की प्रोवेस्ट पद से हटाई गईं प्रोफेसर शीला मिश्रा ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है। मानवाधिकार आयोग ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से जवाब तलब किया है। इसमें कहा गया है कि शीला मिश्रा के आरोप काफी गंभीर हैं।

क्या है मामला

-प्रोफेसर शीला मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि वह गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़कियों के संग मस्ती करता था।

-एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उनका बेटा लड़कियों संग होली खेलता दिख रहा है।

-काफी हो-हंगामे के बाद शीला मिश्रा को आधी रात को हॉस्टल खाली करना पड़ा। इसके बाद उन्हें पद से भी हटा दिया गया।

Tags:    

Similar News