BSP में फिर मची भगदड़ः चार और विधायकों ने थामा BJP का दामन

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने महावीर राणा समेत बसपा के चार विधायकों को पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलाई। महावीर राणा के अलावा शाहजहांपुर के चिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा, लखीमपुर खीरी जिले की पलिया से विधायक रोमी साहनी और बिजनौर के नहटौर से विधायक ओम कुमार भी बीजेपी में शामिल हुए।;

Update:2016-09-12 14:29 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को सहारनपुर में रैली की और सोमवार को इसी जिले के बेहट से विधायक महावीर राणा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया। राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

हाथी से उतरे

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने महावीर राणा समेत बसपा के चार विधायकों को पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलाई।

-महावीर राणा के अलावा शाहजहांपुर के चिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा, लखीमपुर खीरी जिले की पलिया से विधायक रोमी साहनी और बिजनौर के नहटौर से विधायक ओम कुमार भी बीजेपी में शामिल हुए।

-बसपा के अनुसार महावीर राणा को पहले ही निकाल दिया गया था। वो दो बार बेहट से विधायक बने। उनके भाई जगदीश राणा भी बसपा के सांसद और विधायक रहे हैं ।

यह भी पढ़ें... माया को फिर झटका, आगरा में रैली कराई, फिर BJP में शामिल हुए ब्रजेश

बढ़ा भाजपा का परिवार

-रोशन लाल वर्मा को बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में पिछले महीने बर्खास्त किया था।

-पलिया से विधायक रोमी साहनी भी अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा से निलंबित हैं।

-रोमी ने मायावती पर चुनाव में पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें... BSP के बाद BJP का बड़ा दांव, कांग्रेस, सपा और बसपा के 6 MLA शामिल

-ओम कुमार बसपा में खुद को उपेक्षित पा रहे थे इसलिए उन्होंने त्यागपत्र दे दिया।

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लोग तेजी से पार्टी की ओर मुड़ रहे हैं। इससे बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए तस्‍वीरें...

यह भी पढ़ें... बाला प्रसाद अवस्थी BSP, राजेश त्रिपाठी,संजय जायसवाल कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल

Tags:    

Similar News