Firozabad News: पूर्व अध्यक्ष की चार पहिया गाड़ी चोरी होने से अधिवक्ताओं में रोष, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद तहसील के रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव की चार पहिया गाड़ी रात को उनके दरवाजा से चोरी हो गई।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2022-11-10 17:42 IST

फिरोजाबाद: रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की चार पहिया गाड़ी चोरी होने से अधिवक्ताओं में रोष

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद तहसील (Shikohabad Tehsil) के रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव की चार पहिया गाड़ी ब्रीजा विटारा (brezza vitara 2022) 6-7 नवम्बर, 2022 की रात को उनके दरवाजा से चोरी हो गई। इस मामले की FIR थाना शिकोहाबाद में 7 नवम्बर को दर्ज कराई गई। दो दिन बीत जाने के उपरांत भी गाड़ी की बरामदगी के सम्बन्ध में कोई सुराग पुलिस के हाथ न लगने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

इसी क्रम में अधिवक्ता ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीनियर अधिवक्ता राहुल यादव ने कहा कि पुलिस का इकबाल खत्म होने से अपराधी बेख़ौफ़ हो रहे हैं। आये दिन अधिवक्ताओं के साथ घटनायें घटित होती रहती है। यदि पुलिस संवेदनशीलता से अधिवक्ता से साथ हुई घटना पर कार्यवाही करे तो अपराध नहीं होगा।

गाड़ी का कोई सुराग हासिल नहीं लगा पाई पुलिस

वहीं इस सम्बन्ध में एडवोकेट कृष्ण औतार यादव ने कहा कि गाड़ी चोरी हुए दो दिन बीत जाने के उपरांत भी शिकोहाबाद पुलिस गाड़ी का कोई सुराग हासिल नहीं कर पाया है, यह स्थिति बेहद खेदजनक है।

बैठक के उपरांत अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन शिवध्यान पांडे एसडीएम को सोपकर माँग की कि यथाशीघ्र गाडी की बरामदगी नही हुई तो रेवेन्यू बार एसोसिएशन आन्दोलन के लिए मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

अधिवक्ताओं में नाराजगी

इस मौके पर ब्रजेश चन्द्र यादव , कृष्ण औतार यादव , राहुल यादव , कपिल श्रीवास्तव , योगेन्द्र यादव उर्फ बंटी , उम्मेदबाबू , सुभाष चन्द्र , महेश कुलश्रेष्ठ , के पी सिंह , राजेश , सर्वेश सिंह , राघवेन्द्र , सुनील श्रीवास्तव ,प्रदीप यादव , राजेन्द्र , दिनेश यादव , सोमेन्द्र वघेल , राजीव उर्फ वेवी , जितेन्द्र सिंह , कमलेश राजपूत , पंकज वघेल , रवीन्द्र राजपूत , अनिल , आलोक

Tags:    

Similar News