लखनऊ में रविवार को लगेगा मेगा वैक्सिनेशन कैंप, CHC, PHC समेत सभी चिकित्सालयों में लगेगी मुफ़्त प्रिकॉशन डोज़

आम जन मानस को प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए इस रविवार को मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय व चिकित्सा संस्थान को तैयार किया गया है।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-08-05 21:44 IST

Lucknow: राजधानी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr Manoj Agarwal) ने कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण (vaccination) अवश्य कराये, क्योंकि कोविड की लडाई में टीकाकरण ही एक कारगर हथियार है। जागरूक बने स्वयं भी कोविड टीका लगवाये और दूसरों को कोविड टीका लगवाने हेतु जागरूक करें। साथ ही, आम जन मानस को प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए इस रविवार को मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिये लखनऊ के समस्त सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय व चिकित्सा संस्थान को तैयार किया गया है। इसके अलावा, 69 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां आसानी से लोगों को वैक्सीन लग सके।





 


 




रविवार को लगेगा मेगा वैक्सिनेशन कैंप

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन डॉ. एमके सिंह (Nodal Officer Kovid Vaccination Dr. MK Singh) ने कहा कि कोविड टीका सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है। कोविड टीकाकरण कराने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन की अवश्य करे। डॉ एमके सिंह ने बताया कि रविवार को जनसामान्य को कोविड वैक्सीन की नि:शुल्क प्रिकॉसन डोज हेतु मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

इन स्थानों पर लगेगा वैक्सिनेशन कैंप

बता दें कि मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डा आरएमएल इस्टीट्यूट, डा एसपीएम चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय, आरएसएम चिकित्सालय साढामऊ, संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज, वी अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, वी झलकारी बाई महिला चिकित्सालय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (नगरीय/ग्रामीण) और रविवार को आयोजित होने वाले समस्त आरोग्य मेलो में किया जा रहा है।

इसी के साथ 69 चिन्हित स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन का भी आयोजन किया जायेगा। इस वैक्सीनेशन में प्रिकॉसन डोज के साथ-साथ 12 से 14 एवं 14 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा।

Tags:    

Similar News