Adani Foundation: बाल दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों का किया आयोजन

Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Newstrack :  Network
Update:2022-11-15 18:54 IST

अदाणी फाउंडेशन ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम

Gautam Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अदाणी विल्मार द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर शहरी मालिन बस्तियों नदेसर, बड़ी मलदहिया, माताकुंड लल्लापुरा, कज्जाकपुरा जीवधीपुर इत्यादि क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम किए गए।


इन कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को घर के अनुपयोगी चीजों से खेलने का सामान बनाने के तरीकों को सिखाया गया।


इसी के साथ बच्चों के साथ पोषण संबंधित कई खेलों का आयोजन भी कराया गया। इस अवसर पर सुपोषण अधिकारी ममता यादव के द्वारा बच्चों को और अभिभावकों को केला का वितरण भी कराया गया।


इस अवसर पर ये रही उपस्थित

इस अवसर पर सुपोषण संगिनी सबनम बानो,यास्मीन बानो,अंजुम बानो,सोनालिका,अलीशा बनो, एवम आंगन वाड़ी कार्यकत्री रेशमा,सुशीला,बिंदु देवी आदि ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान सहायक सुपोषण अधिकारी सुजाता यादव और जुगल केशरी उपस्थित थी।

Tags:    

Similar News