Chitrakoot News: गायत्री शक्तिपीठ ने मंदाकिनी नदी के लिए चलाया स्वच्छता अभियान, सैकड़ों स्वयं सेवकों ने लिया भाग

Chitrakoot News: गायत्री शक्तिपीठ ने गंगा सप्तमी पर भरत घाट, रामघाट, संयुक्त क्षेत्र राघव प्रयाग घाट, जहां कचड़ों से भरी मंदाकिनी को एक ट्रक कचड़ा निकालकर स्वच्छ किया गया।

Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-05-08 11:40 GMT

  चित्रकूट: मंदाकिनी को प्रदूषण मुक्त करें

Chitrakoot News: गायत्री शक्तिपीठ (Gayatri Shaktipeeth) ने गंगा सप्तमी पर भरत घाट, रामघाट, संयुक्त क्षेत्र राघव प्रयाग घाट, जहां कचड़ों से भरी मंदाकिनी को एक ट्रक कचड़ा निकालकर स्वच्छ किया गया। गायत्री शक्तिपीठ संचालक डा. रामनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में एक सैकड़ा स्वयं सेवक नाव से और तैरकर तथा नदी में नीचे उतरकर मानव श्रृंखला बना पूरा कचड़ा बड़े श्रम के साथ निकाला।

एशिया की सबसे बड़ी पाठक पेयजल योजना (Pathak Drinking Water Scheme) का संचालन इसी जीवनदायिनी मंदाकिनी से किया जाता है जिसमें जिला मुख्यालय सहित करीब तीन दर्जन ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती है गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉक्टर त्रिपाठी का कहना है की मंदाकिनी को प्रदूषण मुक्त करें (Make Mandakini pollution free) इस बार गंदा पानी ना छोड़े इसकी शुद्धता व स्वच्छता का शंकल्प करें।

मंदाकिनी स्वच्छता अभियान

गायत्री शक्तिपीठ के साथ माझी मछुआरा संघ (Majhi Fishermen Association) गायत्री युवा मंडल सदस्य गायत्री परिवार अयोध्या से आए स्वयं सेवकों नगर परिषद के सफाई प्रभारी तथा स्वयं सेवी स्वच्छता प्रहरियों ने विशेष भागीदारी की । गायत्री शक्तिपीठ (Majhi Fishermen Association) माझी नाविक संगठन ने संकल्प किया की हर रविवार को एकत्र होकर मंदाकिनी स्वच्छता किसी न किसी घाट पर की जाएगी। समाज के हर वर्ग को हर संगठन साधु महात्माओं सभी को अभियान से जोड़ा जाएगा। ग्राम ग्राम घर घर गायत्री यज्ञ शृंखला चला जनता को जागरूक किया जायेगा।

मंदाकिनी स्वच्छता के बाद सामूहिक सूर्यअर्ध दान

सभी ने मंदाकिनी स्वच्छता के बाद सामूहिक सूर्यअर्ध दान कर गंगा सप्तमी का शुभ पुण्य लाभ भी लिया। शांतिपाठ गायत्री मंत्र पाठ भी सभी ने किया। युवा टीम में प्रणव त्रिपाठी शिवम मिश्रा सुधीर द्विवेदी मोहित द्विवेदी राहुल उर्मलिया विक्की पांडे सौरभ त्रिपाठी। माझी नाविक संघ से गर्ग जी भरत राघव प्रमुख रूप से अपने अपने टीम के साथ सम्मिलित हुए।

Tags:    

Similar News