Chitrakoot News : पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की 12 बाइकें बरामद

Chitrakoot News : प्रदेश के चित्रकूट में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को बाइक से भागने के दौरान पकड़ा है।;

Update:2024-06-10 20:08 IST

Chitrakoot News : प्रदेश के चित्रकूट में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को बाइक से भागने के दौरान पकड़ा है। बांदा जिले के रहने वाले दोनों चोरों पर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों शातिर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में रेकी करने के बाद बाइकों की चोरी करते हैं।

एसपी अरूण कुमार सिंह ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग चोरी की बाइक लिए कसहाई से रगौली की ओर जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर बाइक में सवार आरोपित रज्जू उर्फ राजू निवासी खटेहटा थाना बदौसा जनपद बांदा व संतोष कुमार निवासी सेमरिया कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा बांदा को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी से पहले करते हैं रेकी

आरोपितों ने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि दोनों  भीड़-भाड़ वाले स्थान की रेकी कर अलग-अलग स्थानों से बाइकों की चोरी करते हैं। इसके बाद चोरी की गई बाइकों को बेच देते हैं। दोनों ने चोरी की 11 बाइकें कंचनपुर लौढ़िया में नाले में छिपा कर रखी है। आरोपितों की निशादेही पर कंचनपुर लौढ़िया नाले से 11 चोरी की बाइकें बरामद की गई। बरामद बाइकों को ई-चालान एप से जांच किया तो कई बाइकों की नंबर प्लेट बदलीं मिली।


वहीं, अन्य कई बाइकों के चेचिस नंबर घिसकर मिटाए गए। नंबर प्लेट के आगे का या पीछे का नंबर तोड़ा गया गया है। इसके अलावा जिस बाइक में दोनों आरोपित सवार रहे। उसक नंबर भी बदला पाया गया। बाइक स्वामी प्रेमचन्द्र भारतीय निवासी रेही तालुका बैदला प्रयागराज दिखा रहा है। दोनों आरोपितों पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, चोरी की बरामद बाइकों को लेकर कोतवाली कर्वी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News